फरीदाबाद:नगाड़े की थाप पर थिरक रहे हैं दिवाली उत्सव में पर्यटक

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:नगाड़े की थाप पर थिरक रहे हैं दिवाली उत्सव में पर्यटक


फरीदाबाद, 8 नवंबर (हि.स.)। सूरजकुंड प्रथम दीपावली उत्सव में सुभाष नगाड़ा पार्टी चाँदहट जिला पलवल ने दीपावली उत्सव में अपने नगाड़ों की थाप से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने भी नगाड़े की थाप पर ठुमके लगाए। इस अवसर पर नगाड़ा पार्टी में नगाड़ा वादक सियाराम व विजय राम, झांज वादक किशन रणधीर, समय वीर, श्याम चरण, चिमटा वादक व खड़ताल वादक सुभाष नृत्य कलाकार सीताराम तथा विजेंद्र इत्यादि नगाड़ा पार्टी ने अपनी कला का प्रदर्शन कर मेले में धूम मचाई।

साथ ही सपेरा बीन पार्टी के कलाकार आने-जाने वाले राहगीरों को नाचने के लिए लालायित कर रहे हैं। सुमित नाथ बीन पार्टी मोडबंद बदरपुर ने दादा परदादा के समय की खानदानी परंपरा को निभाते हुए अपनी बीन पार्टी की कला का-सुंदर प्रदर्शन कर मेले में आए दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story