सोनीपत: एसवाईएल पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाए सरकार: भूपेंद्र हुड्डा
-हुड्डा ने किया दीनबंधु चौ. छोटूराम और स्व. होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा का अनावरण किया
सोनीपत, 29 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल के मसले पर बैठक करने मात्र से काम नहीं चलेगा हरियाणा व केंद्र सरकार टाइम पास ना करें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाएं। वे शुक्रवार को सोनीपत स्थित दीनबंधु छोटू राम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
स्वर्गीय होशियार सिंह मलिक की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे हुड्डा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। दीनबंधु चौ. छोटूराम और स्व. होशियार सिंह मलिक की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि होशियार सिंह जी का पूरा जीवन समाजसेवा में समर्पित रहा। खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो योगदान दिया, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। दुनिया में वहीं देश, प्रदेश और समाज तरक्की करेगा जो शिक्षा को महत्व देगा।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है और केंद्र में भी। कोर्ट के फैसले को अमलीजामा पहनवाना सरकार का काम है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि यह फैसला देशहित में है। इसे जनता की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा की तरह ऐतिहासिक समर्थन व प्रेम मिलेगा।
पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पंवार, विधायक इंदुराज नरवाल, मेयर निखिल मदान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, पदम दहिया, सुखबीर फरमाना, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, अशोक सरोहा, मनोज रिढ़ाऊ, भलेराम जांगड़ा, सतीश चेयरमैन,सुरेश जोगी, राजीव सरोहा,मंजीत गहलावत, जितेंद्र जांगड़ा, सुरेंद्र नैयर, संतराम देशवाल,अनूप मलिक, कमल हसीजा, जोगेंद्र दुभेटा, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।