कैथल के गांव सेरदा में टेंट लगाने पर विवाद में उलझे कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थक
कैथल, 5 अक्टूबर (हि.स)। कलायत विधानसभा के गांव में पोलिंग बूथ के बाहर टेंट लगाने को लेकर आजाद उम्मीदवार अनीता ढुल और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारन के कार्यकर्ता रविवार को आपस में भिड़ गए। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर एसपी राजेश कालिया पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया। फिलहाल मामला शांत हो चुका है लेकिन स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सेरधा गांव में मतदान केंद्र के बाहर स्टॉल (टेंट) लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। झड़प के बाद इंस्पेक्टर इंदर सिंह, थाना प्रभारी राजौंद ने बताया कि ये बिल्कुल मामूली बहस था, माहौल बिल्कुल शांत है और वोटिंग प्रक्रिया जारी है। हालांकि अभी भी गांव में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा सेरधा गांव को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी ललित कुमार मौके पर दलबल के साथ मौजूद
है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।