हिसार: भाजपा सरकार के कुशासन ने हिसार की जनता बेहद दुखी व त्रस्त किया : हनुमान ऐरन
हनुमान-रेखा ऐरन ने ली समर्थकों की मीटिंग, पार्टी ने टिकट दी तो जितेंगे हिसार का गढ़
हिसार, 26 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान ऐरन व पूर्व में मेयर की उम्मीदवार रही रेखा ऐरन ने ऐलान किया है कि यदि पार्टी ने टिकट दी तो वे जनता के सहयोग से हिसार के गढ़ में ताल ठोंकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का रूझान कांग्रेस की ओर लगातार बढ़ रहा है।
हनुमान ऐरन एवं उनकी धर्मपत्नी रेखा ऐरन सोमवार को बालसमंद रोड स्थित कार्यालय में अपने समर्थकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उनके परिवारजन, मित्रगण, समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। हनुमान ऐरन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी ताकत हिसार की जनता व आप लोग हैं। पार्टी ने टिकट दी और आप सभी के आशीर्वाद से चुनाव लडऩे का मौका मिलता तो हम सब हिसार का गढ़ जरूर जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार के कुशासन ने हिसार की जनता बेहद दुखी एवं त्रस्त किया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ लोगों का एकतरफा रुझान है। हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनना निश्चित है। इसके लिए आप लोग कमर कस लें। हमें कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। हनुमान ऐरन ने कहा कि प्रदेश की जनता को भाजपा के कुशासन व तानाशाही से मुक्ति मिलने में केवल एक माह का समय बचा है। चार अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का ऐलान हो जाएगा, इसलिए आप लोग अपनी पूरी तैयारी रखें और कांगे्रेस की सरकार लाने के लिए हिसार की सीट को पार्टी के खाते में जोडऩे का काम करें।
हनुमान ऐरन ने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में हर स्तर पर हर तरह से अपना योगदान देना है न केवल हिसार विधानसभा बल्कि पूरे प्रदेश में इसके लिए भरपूर प्रयास करने हैं। सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने हनुमान ऐरन का पूरी ताकत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात कही। हनुमान व रेखा ऐरन ने बैठक में भारी संख्या में पहुंचे परिजनों, मित्रगणोंं, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।