हिसार : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने अध्यापक संघ के मांग पत्र का किया समर्थन
सरकार बनने पर मांगों को पूरा करवाने का दिया आश्वासन
हिसार, 5 मई (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का शिष्टमंडल जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा के नेतृत्व में रविवार को इंडिया गठबंधन के हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयप्रकाश से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अध्यापक संघ के मांग पत्र पर उनके विचार जाने और फिर उनका समर्थन कर दिया।
अध्यापक संघ के शिष्ठमंडल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश को बताया कि भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिना विचार विमर्श करते हुए देश के ऊपर थोप दी है। इसमें शिक्षा का पूरी तरह से निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार स्कूल मर्जर और चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। हरियाणा में शिक्षकों के हजारों पद खाली पड़े हैं। हरियाणा में अध्यापकों की भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत की जा रही है जो युवाओं के साथ घोर अन्याय है।
शिष्टमंडल ने नौकरी से हटाए गए पीटीआई अध्यापकों को दोबारा नौकरी पर लेने की मांग उठाई। जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने अध्यापकों के मांग पत्र का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि कांग्रेस सरकार आने पर अध्यापकों की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।अध्यापक संघ के जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि शिष्टमंडल में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव प्रभु सिंह, राज्य कार्यालय सचिव जयवीर सिंह, पूर्व जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी, ब्लॉक हिसार के प्रधान संदीप मिरका, सर्व कर्मचारी संघ के हिसार ब्लॉक सचिव विनोद प्रभाकर, अध्यापक संघ के जिला वित्त सचिव वीरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, कृष्ण भार्रि, कविता, रामफल, जयवीर टीआई व संतलाल आदि भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।