हर वर्ग का भाजपा को समर्थन, तीसरी बार बनेगी सरकार : रणबीर गंगवा
हिसार, 16 सितंबर (हि.स.)। बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश का किसान, गरीब, मजदूर सभी भाजपा के पक्ष में हैं और निश्चित तौर पर सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। रणबीर गंगवा सोमवार को सरसोद, बिछपड़ी, जेवरा व बरवाला शहर में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवा आज कांग्रेस के लोगों को खुद जवाब दे रहे है, जिनकी प्रदेश के अंदर बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी लगी है। भाजपा के कार्यकाल का हिसाब वो बुजुर्ग और गरीब दे रहा है जिसका बिना किसी झंझट के बीपीएल कार्ड बन चुका है, जिसकी पेंशन घर बैठे सीधे उनके खाते में आती है।
कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान दलितों और गरीबों के घर जलाये गए थे, इसका हिसाब कांग्रेस वालों को देना चाहिए। हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर फैला था। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पहले चरण में 15 हजार 430 लोगों को जमीन के कागज देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। योजना के तहत 14 शहरों के लोगों को चिन्हित किया गया है और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद शेष चिन्हित लोगों को भी 30 गज का प्लॉट दिया जाएगा।
भाजपा सरकार द्वारा गांवों में 100 गज का और महाग्रामों में 50 गज का प्लॉट देने की योजना शुरू की है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना जमीन के न रहे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रणधीर सिंह धीरू, जांगड़ा समाज के प्रधान रामप्रताप जांगड़ा, चतर सिंह, हवासिंह, प्रेम सिंह, परमानंद, बलराज, सत्यवान नंबरदार, बलराज मटोर, सत्यवान जांगड़ा, प्रेम जांगड़ा, ईश्वर मालवाल, सतबीर वर्मा, डॉ दलबीर भारती, देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।