हिसार से पहली महिला सांसद बनाने के लिए जजपा का साथ दें : नैना चौटाला

हिसार से पहली महिला सांसद बनाने के लिए जजपा का साथ दें : नैना चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार से पहली महिला सांसद बनाने के लिए जजपा का साथ दें : नैना चौटाला


लोकसभा उम्मीदवार ने किया नारनौंद क्षेत्र का दौरा

हिसार, 9 मई (हि.स.)। हिसार से जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने कहा है कि वे जनता की सेवा करने, उनकी समस्याओं का निवारण करवाने और उनके आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए राजनीति में आई हैं। जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए उन्होंने राजनीति में काम किया है और उन्हीं की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। वे गुरुवार को नारनौंद हलके के गांव सिंघवा खास में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने गांव मदनहेड़ी, सीसर, खरबला, रोशन खेड़ा, बड़छप्पर व मोहला सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में ग्राम सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान गांव सीसर में नैना चौटाला किसान नेताओं से भी मिली, उनसे बातचीत की और उनके सवालों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।

जजपा प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल ने सदैव गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की आवाज को मजबूती दी और जब वे सत्ता में आए तो उनके लिए कानून बना कर अनेक ऐतिहासिक निर्णय किए। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन उनके द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना थी जिसे हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने अपने राज्यों में इसे लागू किया। नैना चौटाला ने कहा कि जजपा की हरियाणा सरकार में साझेदारी की बदौलत बुढ़ापा पेंशन तीन हजार पहुंची जो कि देशभर में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा के अलावा 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन किसी भी राज्य में 1500 रूपए से अधिक बुढ़ापा पेंशन नहीं है। नैना चौटाला ने यह भी कहा कि 5100 रूपए बुढ़ापा करना जजपा का प्रमुख वादा है और इसे जजपा ही पूरा करके दिखाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story