सोनीपत: ट्रांसफार्मर व तार चोरी से अपूर्ति ठप, पुलिस ने की कार्रवाई
सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। गोहाना क्षेत्र में बिजली उपकरणों की चोरी की वारदातें लगातार
सामने आ रही हैं, जिससे किसानों की बिजली आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। ताजा घटनाओं में
अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से बिजली निगम के तार और ट्रांसफार्मर चुरा लिए
जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। पुलिस ने मंगलवार काे दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए मुकदमे
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला गोहाना के थाना सदर क्षेत्र का है। बिजली निगम
के एरिया इंचार्ज जेई ललित की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, मुंडलाना चौकी क्षेत्र
में लठवाल एपी फीडर पर सतनारायण के खेत से तथा ढुराना एपी फीडर पर पृथ्वी और अश्विनी
राम के खेत से 1470 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया गया। इससे निगम को कुल 1.20 लाख
रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला बरौदा
थाना क्षेत्र का है। कथूरा एसडीओ कपिल यादव ने जेई राहुल की रिपोर्ट के आधार पर बताया
कि गांव भावड़ में सोमबीर के खेत से 10 केवीए का ट्रांसफार्मर, उसकी कॉइल और तेल चुरा
लिया गया। इस चोरी से 47 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए
गए हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है जबकि बिजली निगम ने आपूर्ति बहाल करने की
प्रक्रिया शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना