जींद: दातासिंह वाला बॉर्डर पर बनी रही शांति, किसान प्रतिनिधि चंडीगढ़ गए
जींद, 18 फ़रवरी (हि.स.)। दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसान रविवार की शाम को केंंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक के फैसला आने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी और शांति के प्रतीक सफेद झंडे के उस पार जिला पुलिस प्रशासन भी आराम करते दिखाई दिए। रविवार को किसान प्रतिनिधि केंद्रिय मंत्रियों के साथ अपनी मांगे रखने के लिए चंडीगढ में चौथे दैर की बैठक के लिए रवाना हुए।
दातासिंह वाला बॉर्डर पर पिछले चार दिनों से पूरी तरह शांति बनी हुई है। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि आपातकालीन स्थिति के कारण इंटरनेट बंद जैसी सुविधाओं को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। फिर भी यह बात उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लस्सी व दूध की सेवा करने वाले किसी व्यक्ति को पुलिस नही रोक रही है लेकिन ऐसी सेवा के बहाने कुछ युवा आंदोलन में हुल्लड़बाजी करने की मंशा से आते हैं, उन पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।
दातासिंह वाला बॉर्डर पर सील स्थान पर पुलिस व पैरामिल्ट्री फोर्स अर्लट पर है। पंजाब की तरफ दिल्ली कूच पर अड़े पंजाब के किसानों ने डेरा डाला हुआ है। हालांकि पंजाब के किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का आह्वान किया था। पुलिस ने दातासिंह वाला बॉर्डर पर उन्हें रोका हुआ है। दो दिनों तक तनाव वहां पर बना रहा। इस दौरान फोर्स ने आंसू गैस के गोले तथा प्लास्टिक की गोलियां दागी। फिर बात 18 फरवरी को सरकार से होने वाली वार्ता पर आ गई। वार्ता को देखते हुए रविवार दोपहर बाद फिर बॉर्डर पर चौकसी को बढा दिया। दातासिंहवाला बॉर्डर पर सभी किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टर ट्रालियों के पास टेंट गाडने शुरू कर दिए है और बड़े-बड़े तिरपाल लगाने शुरू कर दिए हैं।
वहीं मौजूद साध संगत लगातार किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था कर रहे है। जगह-जगह लंगर लगा कर प्रसाद वितरित कर रहे है। बॉर्डर पर किसान टोलियों में बैठ कर गाने गाकर मनोरंजन करते हुए भी दिखाई दिए। सरकार के आदेशानुसार सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस पर पाबंदी 19 फरवरी तक बढा दी हैं। वहीं जिले के विभिन्न खाप पंचायत प्रतिनिधियों व किसान संगठनों के नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बैठक की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।