हिसार : मतगणना स्थल पर पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध, ट्रेफिक एडवाइजरी जारी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : मतगणना स्थल पर पुलिस ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध, ट्रेफिक एडवाइजरी जारी


पर्यवेक्षण अधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात, रिजर्व पुलिस भी रखी

हिसार, 7 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को महावीर स्टेडियम के जिम्नेशियम हाल, जूडो हाल, सुविधा सेंटर, बॉक्सिंग हाल, सिल्वर जुबली हाल में की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होकर आखरी परिणाम आने तक जारी रहेगी। हिसार पुलिस ने मतगणना को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सख्त सुरक्षा के प्रबंध किए है।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने सोमवार को बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पर्यवेक्षण अधिकारियों सहित उनके साथ पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही रिजर्व पुलिस बल रखा गया है। मतगणना स्थल पर दो लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर आने वाले नागरिकों की अच्छे से चैकिंग की जायेगी।

मतगणना के दिन महावीर स्टेडियम के मुख्य द्वार, पंचायत भवन, सुविधा सेंटर के सामने वाले द्वार पर डीएमएफडी सहित पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। वे बिना चैकिंग के किसी को भी मतगणना स्थल पर नहीं आने देगे। महाबीर स्टेडियम में कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के अंदर नहीं जाएगा। मोबाइल फोन, पेन, बीड़ी सिगरेट, माचिस, अन्य कपड़े, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, बलेड, चाकू, हथियार, तरल प्रदार्थ व कोई भी अन्य वस्तु अंदर नहीं जाने दी जाएगी। केवल उम्मीदवार या उसका एजेंट ही मतगणना केन्द्र में प्रवेश कर सकता है। मतगणना स्थल आधिकारिक गाड़ियों के अलावा सभी का प्रवेश निषेध किया गया है। मतगणना हाल के अंदर वही आदमी प्रवेश करेगा जिनके पास पहचान पत्र हों और वह उसकी जेब पर लगा हो।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप ने चलने के लिए डीएसपी ट्रेफिक, ट्रेफिक थाना प्रबंधक और संबधित थाना प्रभारी को भी निर्देश दिए गए है।फव्वारा चौक, फ्लाई ओवर ब्रिज, टी प्वाइंट महाबीर स्टेडियम और पंचायत भवन तक रूट व्यवस्था लगाई गई है। मतगणना के दौरान सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए 8 अक्टूबर को सुबह पांच बजे से सांय पांच बजे तक रानी लक्ष्मीबाई चौक से शर्मा नर्सिंग होम चौक, जिंदल टावर से होते हुए मलिक चौक तक की सड़क को बंद किया गया है।

बालसमंद जाने वाले वाहन पारिजात चौक से होते हुए जाएंगे। रानी लक्ष्मीबाई चौक, शर्मा अस्पताल के सामने, शर्मा अस्पताल टी प्वाइंट, महावीर स्टेडियम के मुख्य द्वार, बाल भवन के सामने, एचएयू के गेट नंबर एक, मलिक चौक, गवर्नमेंट कॉलेज के पिछले वाले गेट, राजगढ़ रोड गवर्नमेंट कॉलेज के सामने और एचएयू के गेट नंबर 4 पर नाकाबंदी की गई है। मतगणना के समय गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था की गई है। गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में आने के लिए राजगढ़ रोड से इंट्री की गई है। मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक डीएसपी सहित एक कंपनी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र से अनाधिकृत व्यक्तियों और वाहनों को दूर रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story