गुरुग्राम-सोहना नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर धंसी सडक़

गुरुग्राम-सोहना नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर धंसी सडक़
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम-सोहना नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर धंसी सडक़


गुरुग्राम, 24 दिसम्बर (हि.स.)। रविवार को गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सडक़ धंस गई। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। टीकरी गांव के सामने सडक़ धंसने से करीब पांच फीट गहरा और दो फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। सूचना पाकर तुरंत पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम मौके पर पहुंची व मुआयना किया।

रविवार दोपहर को सडक़ धंसने के कारण वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने उस क्षेत्र से दूरी बनाई और दूसरी जगह से वाहनों को ले जाने लगे। सडक़ धंसने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों, कर्मचारियों ने सडक़ की दो लेन को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया, ताकि सडक़ धंसने की जानकारी एकत्रित की जा सके। साथ ही उसको दुरुस्त किया जा सके। इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था। निर्माण कार्य वर्ष 2021 में दो चरणों में पूरा हुआ और इसी साल इस एलिवेटेड फ्लाईओवर को आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया। 21 किलोमीटर के इस एलिवेटेड फ्लाईओवर की कुल लागत 1944 करोड़ रुपये थी। बता दें कि अगस्त 2020 में इस एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान सडक़ का एक हिस्सा भी ढह गया था। कुछ समय के लिए काम पूरी तरह से रोक दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story