फतेहाबाद: पुलिस परिवारों के लिए डीएवी पुलिस स्कूल में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पुलिस परिवारों के लिए डीएवी पुलिस स्कूल में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ


फतेहाबाद, 27 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों में ड्यूटी के चलते पुलिस कर्मचारी काफी दिनों तक अपने परिवारों से दूर रहे। ऐसे में इन परिवारों की महिलाओं व बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस स्कूल में सोमवार से पांच दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इस समर कैम्प की खास बात यह है कि इस समर कैम्प में पुलिस लाइन में रह रही महिलाएं उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं। आज इस समर कैम्प का स्कूल प्राचार्य अरूण शर्मा ने शुभारंभ किया। समर कैम्प में पहुंची महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समर कैम्प के पहले दिन पुलिस परिवार की महिलाओं को योगाभ्यास करवाया गया, वहीं उनके लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। प्राचार्य अरूण शर्मा ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस समर कैम्प में योगा, डांस, कुकिंग क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट, बैडमिंटन, बॉस्केटबाल, क्रिकेट, फुटबाल सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी काफी सख्त होती है। हाल में ही लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस कर्मचारियों को अपने परिवार से दूर रहना पड़ा। ऐसे में डीएवी पुलिस स्कूल ने ऐसे पुलिस परिवारों के वेलफेयर के लिए विशेष समर कैम्प आयोजित करने का फैसला लिया। समर कैम्प में पुलिस परिवारों की महिलाएं व बच्चे उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। समर कैम्प के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपना कौशल निखारने का मौका मिलता है। समर कैम्प के पहले दिन महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story