रोहतक पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध संबंधों में दिया था घटना को अंजाम
रोहतक, 08 जनवरी (हि.स.)। गांव सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी का एक आरोपी के साथ प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रवि खुंडिया ने बताया कि पिछले साल 27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली की थार सवार युवक मान अस्पताल में एक मृत युवक को छोडकर मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की।
मृतक युवक की शिनाख्त सिंहपुरा खुर्द निवासी सुमित के रुप मे हुई। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि सुमित ने पुरानी आईटीआई रोहतक मे होटल कर रखा है, सुमित अपने घर से बिना बताये कही बाहर चला गया। सुमित का फोन भी कुछ समय बाद स्वीच ऑफ आने लगा। सुमित के परिवार को पता चला कि पिछले साल 27 जुलाई को रौनक व विशाल टैम्परेरी नम्बर गाडी थार मे सुमित को मृत हालत मे मान अस्पताल मे स्टरेचर पर छोड कर फरार हो गये। प्रभारी थाना आर्य नगर पीएसआई बिजेन्द्र के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापेमारी की और गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपांश निवासी आजाद नगर रोहतक व संगम निवासी शिवाजी कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास आदि धाराओं के तहत मामले दर्ज है। वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी साहिल, रौनक व विशाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनो आरोपी न्यायिक हिरासत मे है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि सुमित व साहिल दोस्त थे। साहिल की पत्नी के साथ सुमित का संपर्क था। साहिल ने अपने साथी दीपांशु, संगम, विशाल, रौनक व शुभम के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई। 26 जुलाई की रात को आरोपी साहिल व संगम मिलकर सुमित को घर से बुलाकर लाये। सुमित के साथ पांच आरोपियो ने करौथा व जींदबाई पास फॉर्महाउस पर मारपीट की और चोट के कारण सुमित की मौत हो गई। आरोपी रौनक व विशाल टैम्परेरी नम्बर लगी थार गाडी मे सुमित को डालकर मान अस्पताल मे मृत अवस्था मे छोड कर फरार हो गये।
--------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

