झज्जर: पहलवान सुमित दलाल ओलंपिक क्वालिफायर ट्रायल में पहले स्थान पर
झज्जर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव मांडोठी स्थित हिन्द केसरी सोनू पहलवान अखाड़े के पहलवान सुमित दलाल ने 10 मार्च को बहालगढ़ में हुए ओलम्पिक क्वालिफायर ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया है। ग्रीको रोमन में 60 किलो भार वर्ग के पहलवान सुमित ने अपने से सीनियर पहलवानों को हराकर ट्रायल में पहला स्थान हासिल किया।
अब सुमित 19 से 20 अप्रैल को किर्गिस्तान में होने वाली एशियन ओलम्पिक क्वालिफायर प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा और जीत के साथ ओलम्पिक का कोटा भी हासिल करेगा। ट्रायल में पहला स्थान हासिल कर अखाड़े में लौटे सुमित का साथी पहलवानों और कुश्ती कोच अर्जुन अवार्डी धर्मेन्द्र पहलवान, सोनू पहलवान, सुधीर दलाल, मुकेश कोच, रिंकू कोच और अनुराग कोच ने जोरदार स्वागत किया। फूलमाला और मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हिंदुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।