हिसार : समाज सेविका सुमन बत्रा ड्राक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

हिसार : समाज सेविका सुमन बत्रा ड्राक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समाज सेविका सुमन बत्रा ड्राक्टरेट की उपाधि से सम्मानित


हिसार, 15 जून (हि.स.)। उद्योगपति व समाजसेवी स्व. अजय बत्रा की धर्मपत्नी समाज सेविका सुमन बत्रा को ड्राक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। सुमन बत्रा अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं। वह इन संस्थाओं से जुडक़र समाज हित के लिए कार्य करने में सदैव अग्रणी रही हैं।

यह प्रेरणा इनको अपने परिवार से और अपने पति स्व. अजय बत्रा से मिली। समाज में जहां भी कोई जरुरत होती है, वहां हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहती हैं। सुमन बत्रा के पति स्व. अजय बत्रा एक अच्छे समाजसेवक रहे और उन्होंने भी समाज के लिए बहुत कार्य किए।

सुमन बत्रा ने उनके ही दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ये मुकाम हासिल किया। सुमन बत्रा को डा. विजय गनगला फिल्म एक्टर, दिलीप रजंन इंटरनेशनल रोटरी, दिनेश गुप्ता, डॉ. सीपी यादव चेयरमैन मैजिक बुक ऑफ रिकार्डस द्वारा ड्राक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया और उनका नाम मैजिक बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज किया गया।

सुमन बत्रा व उनके पति स्व. अजय बत्रा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सम्मानित किया गया था। सुमन बत्रा कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुडक़र समाजसेवा के कार्यों में अपना योगदान दे रही हैं। इन सबका श्रेय सुमन बत्रा अपने पति स्व. अजय बत्रा व अपने परिवार को देती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story