यमुनानगर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दो: क्षत्रिय समाज
यमुनानगर, 07 दिसंबर (हि.स.)। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से गुस्साए क्षत्रिय एकता महासभा एवम राजपूत समाज के लोगों ने गुरुवार दोपहर को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर क्षत्रिय एकता महासभा के जिला अध्यक्ष जंगशेर सिंह ने बताया कि क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके निवास पर मंगलवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि यह राजपूत समाज को खत्म करने की एक सोची समझी साजिश है, जबकि राजपूत समाज ने हमेशा से अखंड भारत के निर्माण की रचना की है। सदियों से राजपूत समाज ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर किया है, लेकिन आज राजपूत समाज को ठाकुर नाम या गुंडा तत्व के नाम से बदनाम किया जा रहा है। देश में असामाजिक तत्वों और गैंगेस्टरों द्वारा समाज के अग्रणी नेताओं को खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर सरकार को आगाह भी किया था कि सुखदेव सिंह की जान को खतरा है। इसके बावजूद भी सरकार ने उनकी सुरक्षा को हटा दिया और हत्यारों को सुखदेव सिंह की हत्या करने का मौका मिल गया। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड को लेकर देश भर के राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक इन हत्यारों को फांसी नहीं दी जाती, राजपूत समाज का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से इन हत्यारों पर केस चलाकर फांसी दी जाए और भविष्य में फिर इस तरह की घटना न हो। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।