फतेहाबाद: स्कूल से बेदखल करने व बलात्कार केस में फंसाने की धमकी से परेशान था राघव बत्रा

फतेहाबाद: स्कूल से बेदखल करने व बलात्कार केस में फंसाने की धमकी से परेशान था राघव बत्रा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: स्कूल से बेदखल करने व बलात्कार केस में फंसाने की धमकी से परेशान था राघव बत्रा


स्कूल संचालक का सुसाइड केस मामला

-मृतक की पत्नी की शिकायत पर माता-पिता, बहन व शीना के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। भट्टू रोड स्थित सीमा संस्कार स्कूल के डायरेक्टर राघव बत्रा द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने मृतक के माता-पिता, बहन सहित चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। मृतक की पत्नी ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। मृतक राघव बत्रा का शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति की मेहनत से कामयाब किए गए स्कूल से पिता-बहन द्वारा बाहर करने, संपत्ति से बेदखल करने और अपनों द्वारा ही रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकियां मिलने से परेशान होकर राघव ने आत्महत्या की है। पुलिस को दी शिकायत में अंजली कालोनी निवासी प्रियंका बत्रा ने कहा है कि पिछले करीब 13 साल उसकी शादी राघव बत्रा के साथ हुई थी। वह सीमा संस्कार स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत थी। उसका पति राघव बत्रा स्कूल डायरेक्टर व संस्कार शिक्षा संगठन के सचिव थे। उसकी ननद शिल्पा स्कूल में ऑफिस का कामकाज संभालती थी और स्कूल सोसायटी की मैम्बर थी। उसका ससुर वेदप्रकाश बत्रा इस सोसायटी के प्रधान व सास पुष्पा मेम्बर है।

प्रियंका ने कहा कि अंजली कालोनी निवासी सुखविन्द्र उर्फ शीना का पिछले 7-8 महीनों से उनके परिवार में काफी दखल बढ़ गया था जिस कारण परिवार में मनमुटाव हो गया और शीना के कहने पर उसके सास-ससुर व ननद उनके साथ झगड़ा करते थे। वे उसे व उसके पति को बदनाम करने की धमकी देकर मानसिक तौर पर प्रताडि़त करते थे। इन लोगों ने उन्हें घर से निकाल दिया था।

प्रियंका के अनुसार उसके सास-ससुर, ननद ने शीना के साथ षडयंत्र रचकर उसके पति को मार्च 2024 में चल-अचल सम्पति व स्कूल से बेदखल कर दिया। इससे परेशान होकर उसके पति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के माता-पिता, बहन व सुखविन्द्र उर्फ शीना के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story