फतेहाबाद: तारों में स्पार्किंग से गन्ने के खेत में लगी आग
फतेहाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को बिजली की तारों में स्पार्किंग के चलते भीवा बस्ती के एक किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। किसान रवि धेत्तरवाल के खेत से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की तारों में हुई स्पार्किंग से उसके गन्ने के खेत में आग लग गई और करीब डेढ़ एकड़ गन्ने की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान संघ फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष रोहताश पंघाल, जिला मंत्री जितेन्द्र गढ़वाल मौके पर पहुंचे और किसान से घटना को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से किसान को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। बिजली विभाग के एसडीओ रीपनदीप सिंह व जेई भी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद किसानों को इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान संघ फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष रोहताश पंघाल, जिला मंत्री जितेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि भीवा बस्ती के किसान रवि धेत्तरवाल ने खेत में गन्ने की फसल लगाई हुई है। फसल भी तैयार हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रवि के खेत के ऊपर से बिजली की 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजरती है। उन्होंने बताया कि इन हाई वोल्टेज लाइनों में हुई स्पार्किंग की वजह से रवि के गन्ने के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करीब डेढ़ एकड़ फसल को अपनी चपेट में ले लिया।
बिजली निगम के अधिकारियों ने इस बारे किसान को उचित कार्रवाई करने व हरसंभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर रोहताश पंघाल, जितेंद्र गढ़वाल, पीडि़त किसान रवि धेतरवाल व उनके परिवारजन, किसान सतबीर बगड़िया, जरनैल गढ़वाल, नवदीप गढ़वाल, महेंद्र गढ़वाल, रामनिवास गढ़वाल, जय सिंह रेपसवाल समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।