कैथल: सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, खेत व गांव जलमगन

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, खेत व गांव जलमगन


कैथल: सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी टूटी, खेत व गांव जलमगन


कैथल, 6 अगस्त (हि.स.)। गांव बालू से सारन रोड पर मंगलवार दोपहर को सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी टूट गई।‌ छोटे से कटाव ने पानी के तेज बहाव के कारण देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और पानी खेतों में फैल गया। गांव कैलरम के आवासीय क्षेत्राें में भी पानी पहुंच गया और गांव के बाहर का इलाका पानी में डूब गया। नहरी विभाग का अमला कटाव रोकने के लिए लगा हुआ है। 4 घंटे के बाद भी कटाव पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। नहर विभाग के आला अधिकारी मौका पर मौजूद हैं।

गांव वासी जिले सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह किसी कारण से नहर की पटरी से पानी का रिसाव शुरू हो गया और पानी का स्तर बढ़ गया। नहर विभाग के बेलदार को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वह कटाव नहीं रोक सके। इसके बाद बरसाती पानी के तेज बहाव के कारण नहर का एक बड़ा हिस्सा टूट गया। गांव की 40 से 50 एकड़ कृषि भूमि में पानी फैल गया। नहर का यह इलाका नरवाना सिंचाई विभाग के अधीन है। इसलिए कटाव को रोकने में बहुत देरी हो गई।

फसलों को अधिक नुकसान नहीं, कटाव भरने का काम जारी

सिंचाई विभाग नरवाना के एक्सईएन सौरभ गर्ग ने बताया कि सुदकैन डिस्ट्रीब्यूटरी बहुत पुरानी हो चुकी है। जिसे दोबारा बनाया जा रहा है। मंगलवार दोपहर को पटरी से जल का रिसाव शुरू हुआ था। जब तक कर्मचारी मौका पर पहुंचे तब तक नहर का एक किनारा टूट चुका था। ‌कटाव को रोकने के लिए नहर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौका पर मौजूद है। ‌पानी अधिक होने के कारण बहाव को कम नहीं किया जा सका है। इसलिए कटाव रोकने में देरी हो रही है। ‌ धान के खेतों में पानी फैला है। जिसका फसल को कोई नुकसान नहीं होगा। ‌तेजी से काम जारी है और जल्द ही कटाव को बंद कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story