राेहतक: ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ एसयूसीआई का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ एसयूसीआई का प्रदर्शन


रोहतक, 26 जुलाई (हि.स.)। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी ने जन जीवन की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के खिलाफ शुक्रवार को मानसरोवर पार्क से डीसी कार्यालय रोहतक तक विरोध प्रदर्शन किया। उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य कमेटी सदस्य और मशहूर किसान नेता कामरेड जयकरण मांडौठी व हरीश कुमार ने प्रदर्शन की अगुवाई की।

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के नेता जयकरण मांडौठी ने कहा कि देश में वर्तमान में चल रहे घोर पूंजीवादी शोषण-जुल्म और देश-प्रदेश में एक पर एक आई सरकारों द्वारा लागू की गई जनविरोधी और एकाधिकारी पूंजीपरस्त नीतियों, कार्रवाइयों और कदमों के कारण मेहनतकश लोगों का जीना दूभर हो गया है। महंगाई पर रोक लगाने की बजाए महंगाई बढ़ाने की नीतियां बनाई बनाई जा रही है। रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल एवं जरूरत की तमाम आवश्यक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के राज्य कमेटी सदस्य हरीश सैनी ने कहा कि मोबाइल रिचार्ज व डेटा पैक की दरें बढ़ाकर प्राइवेट टेलिकॉम कम्पनियां उपभोक्ताओं को लूट रही है। सरकार की इस पर कोई रोक नही है।

अग्निवीर व अग्निपथ स्कीम से हरियाणा के नौजवान दुखी हैं। किसानों को सभी कृषि पैदावारों के फ़ार्मूले पर यानी लागत से डेढ़ गुना दाम नहीं दिए। एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून नहीं बनाया है। बजट में भी इस तरह की कोई घोषणा नही है। सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। छात्र नेता उमेश मौर्य ने कहा कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य का निजीकरण कर रही है। महिला व बच्चियों पर हमले हो रहे हैं। अश्लीलता और शराब आदि नशों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मज़दूर नेता रामनिवास ने कहा कि न तो स्कीम वर्करों को न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है न ही सरकार इन्हें अपना कर्मचारी मान रही है। मजदूर-विरोधी चारों लेबर कोड से लूट बढ़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story