विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता करनी होगी सुनिश्चितः ईशा कालिया

विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता करनी होगी सुनिश्चितः ईशा कालिया
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता करनी होगी सुनिश्चितः ईशा कालिया


केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की निदेशक ईशा कालिया पहुंची रोहतक

रोहतक, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की निदेशक एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला की प्रभारी ईशा कालिया (आईएएस) ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने में जन भागीदारी के साथ-साथ अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

ईशा कालिया शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जन भागीदारी के माध्यम से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। सरकार अंतोदय के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है और इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ईशा कालिया ने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गांव वाइज योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार की जाए और यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों का पंजीकरण करके उन्हें तुरंत लाभ पहुंचाया जाए।

ईशा कालिया ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए लोकेशन चयन एक महत्वपूर्ण बिंदु है। कार्यक्रम का स्थल ऐसा होना चाहिए कि जहां पर अधिक से अधिक लोग आसानी से पहुंच सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य आकर्षण सुसज्जित वैन रहेगी।

इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ संबंधी कागजात प्रदान किया जाए और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाए। उपायुक्त अजय कुमार ने बैठक में जिला प्रभारी ईशा कालिया (आईएएस) का स्वागत करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

बैठक में रोहतक के एसडीएम राकेश सैनी, महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, उप सिविल सर्जन डॉ. सत्यवान व महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story