हिसार: सरकार ने दी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था: सुभाष बराला

हिसार: सरकार ने दी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था: सुभाष बराला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सरकार ने दी बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था: सुभाष बराला


भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बराला ने विचार गोष्ठी में की शिरकत

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन वरिष्ठ नेता सुभाष बराला ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र के बारे में जो सपने संजोए थे, वो आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए पूरे कर रहे हैं। वे सोमवार को लुवास के सभागार में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में को संबोधित कर रहे थे।

अटल विचार जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता लुवास के कुलपति डॉ विनोद वर्मा ने की, वहीं हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डीपी वत्स, विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह व चेयरमैन ईश्वर मालवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। मंच के अध्यक्ष राकेश बंसल व टीम ने अतिथियों का स्वागत किया और वाजपेयी जी की 51 कविताओं के संकलन वाली पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुरू किया, वहीं समापन पर राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर गायक रामकेश जीवनपुरिया द्वारा रचित हरियाणवी गीत का भी विमोचन किया गया। सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े संस्मरण सांझा करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि सुभाष बराला ने वाजपेयी जी के साथ बिताए अपने पलों को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी शांति की बात के साथ-साथ क्रांति की भी बात करते थे। अध्यापक के घर जन्मे अटल जी एक कवि, पत्रकार और एक राजनेता के तौर पर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय का विचार दिया। उसे सही मायनों में आगे वाजपेयी जी ने बढ़ाया और आज विकसित भारत जन संकल्प यात्रा में अंत्योदय की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story