गुरुग्राम में मतदाताओं में सुभाष चंद्र जगा रहे रिकॉर्ड मतदान की अलख
-साइकिल पर मतदान की अलख जगा रहे सीनियर सिटीजन ब्रांड एंबेसडर सुभाष चंद्र
गुरुग्राम, 25 अप्रैल (हि.स.)। शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरुकता के लिए स्वीप सीनियर सिटीजन एंबेसडर व साइकिलिस्ट राजेंद्र सिंह गुुुरुग्राम लोकसभा के तहत जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स में देशहित में मतदान करने की अलख जगाने निकले हैं।
सुभाष चंद्र मूलरूप से हिसार जिला के रहने वाले हैं। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से वे गुरुग्राम में ही रहते है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली है वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। अब 63 वर्ष की आयु में भी गुरुग्राम जिला के वरिष्ठ मतदाताओं को प्रेरित करने के कार्य से जुडक़र उन्हें गर्व की अनुभूति भी हो रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार ने चुनाव का पर्व देश का गर्व व देशहित में मतदान अवश्य करने के संदेश के साथ सुभाष चंद्र को लघु सचिवालय से जिला की साईकिल जागरुकता यात्रा के लिए रवाना किया। जिला में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सोमवार को सेवानिवृत्त मंडी सुपरवाइजर सुभाष चन्द्र को वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वीप सीनियर सिटीजन एंबेसडर मनोनीत किया है। इससे पहले भी उन्होंने जल संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को पानी की बचत करने का संदेश दिया है।
सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए जिला प्रशासन गुरुग्राम ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने सुभाष चंद्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिलेनियम सिटी के नाम से वैश्विक स्तर पर गुरुग्राम जिला एक विशेष पहचान रखता है, लेकिन लोकतंत्र के महापर्व यानी मतदान में अभी भी हम राष्ट्रीय प्रतिशत से 10 प्रतिशत नीचे हैं जोकि सोच का विषय है। ऐसे में आगामी 25 मई को गुरुग्राम जिले का प्रत्येक मतदाता अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझते हुए देश हित में मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जिला में मतदाता जागरुकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां जारी हैं। इसी कड़ी में सुभाष चन्द्र भी जिला के वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।