खुद पर कांग्रेस का असर न होने दें रणजीत चौटाला:बराला
हिसार से हारे प्रत्याशी पर भाजपा नेता का पलटवार
फतेहाबाद, 15 जून (हि.स.)। हिसार लोकसभा से चुनाव हारे बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला द्वारा पार्टी के कुछ नेताओं पर लगाए गए भीतरघात के आरोपों का हरियाणा भाजपा के लोकसभा चुनाव कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जवाब दिया है।
बराला ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है और भाजपा में अनुशासन ही सर्वोपरि है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि रणजीत चौटाला को इस बात का ध्यान रखना होगा। वह अपने उपर कांग्रेस का असर न दिखने दें। शनिवार को टोहाना में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े रणजीत सिंह वरिष्ठ नेता हैं। उनके ऊपर कभी कभी कांग्रेस का असर आ जाता होगा, क्योंकि सारी उम्र वे कांग्रेस में ही रहे हैं।
रणजीत चौटाला ने अपनी हार पर कहा था कि वे कुछ जयचंदों के कारण चुनाव हारे हैं। एक वायरल ऑडियो में रणजीत चौटाला की हार का ठिकरा कुलदीप बिश्नोई, सुभाष बराला, कै.अभिमन्यु पर फोड़ा गया था। सुभाष बराला ने कहा कि जवाहर लाल नेहरु के बाद आज पहला ऐसा मौका आया है जब देश की जनता ने किसी पार्टी अथवा व्यक्ति पर इतना विश्वास व्यक्त किया कि उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया।
कांग्रेस पर बरसते हुए सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस ने गुमराह कर छलावा कर और झूठ बोल कर लोगों को गुमराह किया। कांग्रेस की गुटबाजी के सवाल पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस में जबरदस्त गुटबाजी है, कहीं हुड्डा अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं तो सुरजेवाला, तो कही कुमारी सैलजा सीएम बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कांग्रेस में कौन कौन सीएम बनना चाहता है।
इनकी गुटबाजी इस कदर है कि लोगों ने सरेआम इनमें जुतम पेजार होती देखी है। उन्होंने कहा कि जनता इन्हें गंभीरता से नहीं लेने वाली और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सत्ता में आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।