यमुनानगर: जगाधरी के उपमंडल अधिकारी ने अनाज मंडी का किया दौरा
यमुनानगर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले में गेहूं की आवक लगातार बढ़ रही है। किसानों को मंडियों में कोई परेशानी न आए इसको लेकर जगाधरी के उपमंडल अधिकारी सोनू राम ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ बुधवार को अनाज मंडी जगाधरी का दौरा किया।
मंडियों में आ रही परेशानियों को लेकर किसानों से बातचीत की व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उपमंडल अधिकारी सोनू राम ने बताया कि मंडी में गेहूं की फसल लेकर आने वाले किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मंडी में गेहूं की फसल लेट आने से आवक लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि मंडी से फसल का उठान समय पर होगा, इसके लिए सरकार की दोनों एजेंसी हैफेड और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में किसी प्रकार जाम की स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर भी सारी व्यवस्था की गई हैं। वहीं मंडी में पीने के पानी, शौचालय व सड़कों को भी ठीक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंडियों में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठीक करवा दी गई है और समय-समय पर दौरा भी किया जाएगा। उन्होंने मंडी में आ रही गेहूं की भी जांच की। उन्होंने अनाज मंडी के आढ़तियों से बैठक कर उनकी समस्याओं को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि मंडी में गेट पास के लिए किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए भी दक्ष ऑपरेटर रखें गए है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।