फतेहाबाद: स्कूली विद्यार्थी अभिभावकों को करेंगे 25 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित

फतेहाबाद: स्कूली विद्यार्थी अभिभावकों को करेंगे 25 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: स्कूली विद्यार्थी अभिभावकों को करेंगे 25 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित


एडीसी राहुल मोदी 3 मई को डीएवी सेंनेटरी स्कूल से करेंगे जागरूकता अभियान की शुरूआत

फतेहाबाद, 2 मई (हि.स.)। जिला के शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थी अब अपने अभिभावकों को 25 मई के दिन वोट डालने के लिए घर-घर जाकर प्रेरित करेंगे जिसकी शुरूआत 3 मई को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद से स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बुधवार को बताया कि 3 मई से डीएवी पब्लिक स्कूल से विद्यार्थी अपने अभिभावकों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने की शुरूआत करेंगे जो 25 मई तक अभिभावकों के साथ-साथ जनसाधारण को भी जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक की आयु के वो युवा जो महाविद्यालय में पढ़ते हैं उन्हें भी स्वयं वोट डालने और अभिभावकों को वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतू विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। अब 18 वर्ष से कम की आयु के विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई जा रही है कि वो घर जाकर अपने अभिभावकों को वोट डालने के लिए पे्ररित करेंगे। 3 मई को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों छात्र-छात्राएं व खिलाड़ी शामिल होंगे और आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ अपने अभिभावकों को भी जागरूक करेंगे।

उन्होंने बताया कि वोटर जागरूकता पर स्वीप के अंतर्गत विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई कव्वाली, गीत, नाटिका के माध्यम से वोट के महत्व को बताया गया है। स्कूल स्तर पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर व स्कूल की प्राचार्य सुनीता मदान को जिम्मेदारी दी गई है जो 3 मई को डीएवी स्कूल से इसकी शुरूआत करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि स्वीप अभियान के अंतर्गत जिले के सभी उपमंडलों में कॉलेज व स्कूलों को कवर किया गया है। साथ-साथ विशेष रूप से रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिव्यांगों को वोटर जागरूकता के लिए प्रेरित किया गया है।

दूसरी ओर ट्रांसजेंडर को भी 25 मई के दिन वोट डालने के लिए जागरूक किया गया है। जिला में अभी तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढऩे वाले हजारों विद्यार्थियों को लोक संपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नेहरू युवा केंद्र, विकास एवं पंचायत विभाग, चुनाव कार्यालय, जिला रेडक्रॉस सोसायटी व अन्य विभागों द्वारा जागरूक किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story