बालसमंद में कॉलेज खुलने से छात्रों को, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा: भव्य बिश्नोई
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया बालसमंद में चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज के भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ
हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बालसमंद और आसपास के गांवों के लिए बालसमंद में चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का उद्घाटन आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से किया।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गांव बालसमंद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भव्य बिश्नोई ने कहा कि बालसमंद कॉलेज के लिए कुलदीप बिश्नोई और हम सबने मिलकर लंबा प्रयास किया और हमारा प्रयास रंग लाया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आदमपुर से जुड़ी हमारी ज्यादातर बड़ी मांगों को न केवल स्वीकार किया, बल्कि सभी बड़े कार्यों के लिए विकास राशि जारी करके उन्हें शुरू भी करवा दिया है। भव्य बिश्नोई ने कहा कि जन-जन के दिलों में बसने वाले पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष स्व. चौ. भजनलाल के नाम से आज इस कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, यह बहुत की गर्व की बात है। चौ. भजनलाल ने अपने कार्यकाल में आदमपुर में एफजीएम कॉलेज का निर्माण करवाया। उस कॉलेज के बनने से आदमपुर व आसपास के गांवों के लोगों को बहुत फायदा मिला। एफजीएम कॉलेज में पढ़ाई करके अनेक छात्र व छात्राएं आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाईयों को छू रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है बालसमंद के इस चौ. भजनलाल गवर्नमेंट कॉलेज में बिल्डिंग व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होने पर यहां के छात्र, छात्राओं को तो लाभ होगा ही, आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
विधायक ने बालसमंद में कॉलेज निर्माण के साथ-साथ अमृत सरोहर का भी उद्घाटन किया। बालसमंद में पिछले कुछ समय में अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं। 3.5 करोड़ रूपए की लागत से बालसमंद सब माइनर का कार्य चल रहा है। 24 लाख रूपए की ग्रांट बालसमंद गौशाला को दी गई है। करोड़ों की लागत से हिसार से बालसमंद सडक़ निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री केे प्रयासों से आदमपुर हलके में 700 करोड़ रूपए से भी ज्यादा के विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं। 12 करोड़ रूपए की लागत से आदमपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण भी होगा, आदमपुर बस स्टेंड का भी नवीनीकरण किया जाएगा। 25 और 25 दो बार करके आदमपुर हलके में 50 करोड़ रूपए सडक़ों के निर्माण के लिए मंजूर कर दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर सडक़ों पर तो काम शुरू भी हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।