फतेहाबाद: शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान के महत्व की शपथ

फतेहाबाद: शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान के महत्व की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को दिलाई मतदान के महत्व की शपथ


वोट बनवाकर लोकतंत्र के यज्ञ में प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए अपनी आहुति : डॉ. जनक रानी

फतेहाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल के आदेशों की पालना में लोकसभा आम चुनाव में जिला में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शुक्रवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा व मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय आदि शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने कहा कि जात-पात, धर्म, रंगभेद तथा अन्य किसी प्रलोभन से उपर उठकर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना हमारा सभी का कर्तव्य है। चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मोबाइल एप हेल्पलाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसमें हम अपना पंजीकरण करवा कर अपना वोटर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव के इस पर्व में हम सभी मतदाता को बढ़ चढ़ कर भाग लें तथा लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करे। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की उम्र की दहलीज पार कर चुके युवा अपना वोट अवश्य बनवाएं। वोट बनवाकर लोकतंत्र के यज्ञ में अपनी आहुति प्रत्येक नागरिक को देनी चाहिए, क्योंकि अधिक से अधिक मतदान से ही देश में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होती हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों में स्लोगन, लेखन, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story