जींद: प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी जरूरी

WhatsApp Channel Join Now
जींद: प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी जरूरी


जींद, 27 सितंबर (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विवेक आर्य के मार्गदर्शन में उचाना की नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए छात्राओं को शपथ दिलाई गई। गांव खेडी मसानिया स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाल कर मतदान के लिए प्रेरित किया। यह जागरूकता रैली गांव की मुख्य गलियों से होती हुई वापस स्कूल परिसर पहुंची। विद्यार्थियों ने ग्रामवासियों को पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। उचाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

उचाना विधानसभा स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी सुनीता नैन ने उचाना के नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में अनेक शासन व्यवस्था प्रचलित है उसमें लोकतंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था है। जिसमें जनता के हित के लिए जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही सारी व्यवस्था का संचालन करते है। पांच वर्षों में चुनाव करवाना लोकतंत्र की पहली आवश्यक शर्त है। लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को अपने गांव, शहर तथा आसपास के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाएं।

उन्होंने कहा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक हैं कि प्रत्येक मतदाता पांच अक्तूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने बताया कि शिक्षको ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर दोनों स्थानों पर कॉलेज एवं विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story