हिसार : शिकारपुर स्कूल में विद्यार्थियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शिकारपुर स्कूल में विद्यार्थियों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ


हिसार, 31 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक

विद्यालय शिकारपुर में दूध से शक्ति नशे से मुक्ति अभियान के तहत सरकारी स्कूल में

बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। पीजीटी मैथमेटिक्स बुधराम ने प्रार्थना सभा

में सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके बारे में जागरुक बनाने

की शपथ दिलवाई।

इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार श्योराण

ने बुधवार काे कहा कि नशा करने से आर्थिक एवं शारीरिक हानि, रिश्तों का टूटना जैसे विभिन्न परिस्थितियों

का सामना करना पड़ता है, इसलिए कोई भी नशे के रास्ते को न अपनाएं और नही ऐसी संगत में

रहे जो आपको नशे के रास्ते पर ले जाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ

अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी जागरूक अभिभावकों

से भी इस अभियान से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अपने बच्चों की संगति का

ध्यान रखना चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि उन्हें भावात्मक सहयोग मिल सके और

वह इस बुरी संगत से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति

को जागरूक और जिम्मेदार बनना होगा।

उन्होंने कहा कि दूध से शक्ति नशे से मुक्ति अभियान

एक स्वस्थ, सशक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में काफी अहम कड़ी है। इसलिए

गांव के सभी गली मोहल्लों में 1 जनवरी को दूध महोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए।

प्रार्थना सभा में शिक्षकों ने विद्यार्थियों

को नशे के दुष्परिणाम समझाते हुए कहा कि आज के बच्चे कल समाज की दिशा तय करेंगे। इसलिए

उनका नशे से दूर रहने का संकल्प इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति रहेगा। इस अवसर पर ग्राम

शिकारपुर के सरपंच महादेव, रोहतास, एसएमसी के सदस्य, शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story