फतेहाबाद: विद्यार्थियों ने स्वयं मतदान करने व अभिभावकों को वोट डालने जरूर भेजेंगे

फतेहाबाद: विद्यार्थियों ने स्वयं मतदान करने व अभिभावकों को वोट डालने जरूर भेजेंगे
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: विद्यार्थियों ने स्वयं मतदान करने व अभिभावकों को वोट डालने जरूर भेजेंगे


फतेहाबाद, 22 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मनोहर मेमोरियल कॉलेज आफ एजुकेशन फतेहाबाद के विद्यार्थी भी अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। कॉलेज के छात्र-छात्राएं हाथों में वोटर स्लोगन की पट्टियां लेते हुए 25 मई के दिन अपने अभिभावकों को मतदान केंद्र पर वोट डालने जरूर भेजेंगे। यह शपथ बुधवार को छात्र छात्राओं ने प्राचार्य डॉ. जनक रानी, स्टूडेंट इलेक्ट्रोल कल्ब इंचार्ज सतीश कुमार व एनएसएस इंचार्ज डॉ. कमला जोशी के सम्मुख ली।

कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों के अलावा एनएसएस से जुड़े वॉलिंटियर्स ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साह से मनाने का संकल्प दोहराया। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने का वायदा किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए युवा न केवल अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, बल्कि अपने माता-पिता व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले जाकर उनसे मतदान अवश्य करवाएं और एक सेल्फी भी लें।

क्लब इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि हमें नि:स्वार्थ सेवा से बिना किसी लोभ-लालच के अपने विवेक के साथ अपने मत का प्रयोग करके चुनाव का पर्व, देश का गर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए ताकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की जा सके। इसके बाद एमएम शिक्षण महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने मतदाता स्लोगन तथा बैनर का प्रयोग करते हुए चुनाव का पर्व, देश का गर्व कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को सम्पूर्ण मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story