हिसार : स्कूल से फीस के लिए छात्रों को बाहर निकाला, अभिभावकों ने किया हंगामा


अभिभावकों के पक्ष में खड़ी हुई प्रिंसीपल, इस्तीफे की धमकी, अध्यापकों का भी वेतन बकाया
मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाया मामला शांत
हिसार, 18 सितम्बर (हि.स.)। जिले के कस्बा नारनौंद में उदल देव संस्था महम की शाखा आरकेएसडी हाई स्कूल नारनौंद में फीस में मामले में छात्रों को बाहर निकाल दिया। इससे बिफरे अभिभावक स्कूल पहुंच गए और हंगामा कर दिया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक भी अभिभावकों के पक्ष में आकर मैनेजमेंट पर आरोप लगाने लगे कि उन्हें पिछले काफी महीनों से वेतनमान नहीं दिया गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत करके मामले को शांत करवाया।
उदल देव संस्थान महम की शाखा आरकेएसडी हाई स्कूल में सोमवार को स्कूली छात्रों को परीक्षा में ना बैठने को लेकर उनके अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। स्कूल के अध्यापक भी कक्षाओं को छोड़कर छात्रों के परिजनों के पक्ष में आकर खड़े हो गए और मैनेजमेंट के खिलाफ खूब भड़ास निकाली। स्कूल की प्रिंसीपल भी पद से इस्तीफा देने की धमकी देते हुए स्कूल के अध्यापकों के पक्ष में खड़ी नजर आई। संस्था के चैयरमैन पर आरोप लगाते हुए अध्यापकों ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और पिछले काफी महीनों से स्कूल के अध्यापकों का वेतनमान देने में भी आनाकानी की जा रही है। इसके चलते स्कूल में पढ़ाई का माहौल खराब हो चुका है। स्कूल के अध्यापक कक्षाओं को छोड़कर स्कूल के गेट पर सारा दिन हंगामा करते नजर आए।
अभिभावक सोनू, राकेश व अन्य ने बताया कि हमारे बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं उनको फीस के लिए परेशान किया जा रहा है, जबकि उनकी एक महीने की फीस ही बकाया है। जब फीस देने आते तो स्कूल का अकाउंटेंट सही तरीके से बातचीत नहीं करता और रसीद देने में भी आनाकानी करता है। ऐसी शिकायत स्कूल की संस्था से कर चुके हैं। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि उन्हें पिछले काफी महीनों से वेतनमान नहीं दिया गया है। काफी अध्यापक इस स्कूल को छोड़कर चले गए हैं। उनको दो साल तक का वेतन नहीं दिया गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी है। अगर यहां पर इंसाफ नहीं मिला तो कोर्ट में केस दायर करेंगे। स्कूल के अध्यापक कक्षाओं का बहिष्कार करके मैनेजमेंट के सामने अपना दुखड़ा रो रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उदल देव संस्था के चैयरमैन धर्मेंद्र ने बताया कि बहुत सारे छात्रों की फीस बकाया है, जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है। काफी छात्रों के नाम भी काटे गए हैं। छात्रों की फीस ना आने के कारण स्कूल के अध्यापकों का वेतन देने में कुछ समय लग रहा है। सभी अध्यापकों का वेतनमान दे दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।