रोहतक: टेलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: टेलेंट हंट में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर


रोहतक, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जाट कॉलेज में आयोजित टेलेंट हंट कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई विधाओं में अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। यूथ फेस्टिवल के लिए प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने विद्यार्थियों की कला को जांच तथा उन्हें और ज्यादा तैयारी करने को प्रोत्साहित किया।

डॉ. शबनम राठी ने बताया कि टेलेंट हंट कार्यक्रम में गायन, नृत्य, थियेटर, फाईन आर्टस व लिटरेरी के लिए विद्यार्थियों ने बेहतरीन से बेहतरीन तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी कला में ऐसा हुनर पैदा करें कि देखने व सुनने वाले आपका नाम जानने को लालायित रहें।

इस अवसर पर डॉ. सरोज नारा, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. रामिंद्र हुड्डा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. कांता राठी, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. संजीत, डॉ. रीतू, डॉ. मोनिका, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. सुधा, डॉ. सीमा, डॉ. रेखा, डॉ. अनिल खत्री रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story