हिसार: स्किल ओरिएंटिड कोर्स भी करें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: स्किल ओरिएंटिड कोर्स भी करें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई


नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम में किया आह्वान

हिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय अपनी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान को तेजी से मजबूत कर रहा है। एनआईआरएफ रैंकिंग में ‘राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय’ श्रेणी में विश्वविद्यालय को देश के पहले 50 विश्वविद्यालयों में स्थान मिलना विश्वविद्यालय की सही दिशा में बढ़ रही यात्रा को रेखांकित करता है।

प्रो. नरसी राम बिश्नोई मंगलवार को विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सौजन्य से नव आगंतुक विद्यार्थियों के लिए आयोजित एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने निर्धारित कोर्स के साथ-साथ विश्वविद्यालय में चल रहे अन्य स्किल ओरिएंटिड कोर्स भी करें। वर्तमान समय जबरदस्त प्रतियोगिता का समय है। कौशल आधारित कोर्सों के माध्यम से विद्यार्थी अच्छे रोजगार शीघ्र पाने में सफल हो सकते हैं। प्रत्येक विद्यार्थी अपने अंदर एक विशेष कौशल अवश्य विकसित करे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे विश्वविद्यालय में अपने विद्यार्थी काल के दौरान पेड़ अवश्य लगाएं तथा अपने द्वारा लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा कर उन्हें बड़ा भी करें। उन्होंने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे, प्रयोगशालाओं तथा अन्य सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आह्वान किया।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों से कहा कि वे तेजी से बदल रही तकनीकों से अवगत रहें। बदलती तकनीकों के हर पहलु को ध्यान से देखें, समझें तथा जानें। नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी तथा मशीन लर्निंग के उपयोग को अपनी ज्ञान वृद्धि का आधार बनाएं। प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने स्वागत संबोधन किया तथा बताया कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभाग के बीसीए-एमसीए, एमसीए तथा एमटेक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।ओरिएंटेशन कार्यक्रम को डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. योगेश चाबा, डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, प्रोक्टर एवं डायरेक्टर काउंसलिंग सेल प्रो. संदीप राणा, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल डा. प्रताप मलिक, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, लाइब्रेरियन डा. विनोद कुमार, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी, डीन स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह, डायरेक्टर पीडीयूसीआईसी मुकेश अरोड़ा, प्रो. तरूणा गेरा ने सम्बंधित विषयों पर जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story