एमडीयू में शिक्षक भर्ती के विरोध में छात्रों का धरना जारी, डयूटी मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
एमडीयू में शिक्षक भर्ती के विरोध में छात्रों का धरना जारी, डयूटी मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन


रोहतक, 12 जनवरी (हि.स.)। छात्र संगठनों का एमडीयू में शिक्षक भर्ती के विरोध में धरना सोमवार को 12वें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने विरोध स्वरूप शहर में विरोध प्रदर्शन कर डयूटी मजिस्टट्रे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी पुलिस भी मौके पर तैनात रहा। छात्र संगठनों ने आरोप लगाया कि एमडीयू भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, लेकिन सरकार द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्रों का विश्वविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबद्ध लगाया गया, जोकि सरासर छात्र विरोधी कदम है।

छात्रों ने चेताया कि अगर सरकार ने एमडीयू में फैले भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच व छात्रों के प्रवेश पर लगे प्रतिबद्ध को नहीं हटाया गया तो पूरे प्रदेश में छात्र संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगे। छात्रों ने कहा कि एक जनवरी से वह ठंड के मौसम में एमडीयू के बाहर गेट पर धरने पर बैठे है, लेकिन अभी सरकार के कानो पर जूं तक नहीं रेग रही है। कुलपति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे है, लेकिन सरकार किसी भी मामले की जांच नहीं कर रही है। साथ ही यूनिर्वसिटी में अवैध तरीके से प्रोफेसरो की भर्ती की जा रही है। शिक्षक भर्ती में बडे स्तर पर घोटाला किया जा रहा है, लेकिन कई कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिसके चलते छात्रों में भारी रोष है। छात्र संगठनों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story