हिसार : वर्तमान दौर में डेटा विश्लेषण एक आवश्यक कौशल बना : नरसी राम बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : वर्तमान दौर में डेटा विश्लेषण एक आवश्यक कौशल बना : नरसी राम बिश्नोई


हिसार, 11 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि वर्तमान दौर में डेटा विश्लेषण एक आवश्यक कौशल बन गया है और एक्सेल इसका एक बुनियादी उपकरण है। इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती हैं, जो कि उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार को हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डाटा वर्स क्लब ने बीबीए के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय एक्सेल कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए डाटा वर्स क्लब के प्रयास सराहनीय हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों को एक्सेल के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। कार्यशाला के दौरान एक्सेल के बेसिक से लेकर एडवांस तक के टॉपिक्स को कवर किया गया, जो वर्तमान दौर में डेटा एनालिसिस और बिजनेस एनालिटिक्स के लिए आवश्यक हैं।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्राप्त होती है, जो उनके भविष्य के करियर में सहायक होगी। एक्सेल जैसे टूल्स का ज्ञान बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अनिवार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी। कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर प्रो. दलबीर सिंह व डॉ. प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि वे यहां सीखे गए ज्ञान का व्यावसायिक जीवन में पूर्ण उपयोग करें और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और भागीदारी की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

डाटा वर्स क्लब का यह प्रयास बीबीए के छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ क्योंकि इससे न केवल उनकी तकनीकी क्षमता में सुधार हुआ बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में भी मदद मिली। इस कार्यशाला में विभाग के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला के प्रशिक्षक भी डाटा वर्स क्लब के सदस्य रहे, जिनमें मीनाक्षी, अंशुल, ज्योति, पूजा, आशीष, साक्षी, मोहित, जॉनी, विनय रिया, नितेश और अपूर्व शामिल थे। इन सदस्यों ने मिलकर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ज्ञान प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story