हिसार:महिला कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मिला सम्मान
मुख्य अतिथियों ने किया सम्मानित, प्रदर्शन की सराहना
हिसार, 20 जनवरी (हि.स.)। यहां के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’ में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की।
पुररस्कार वितरण समारोह में खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्राओं को नकद राशि एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इस दौरान जो पुरस्कार दिए गए, उनके अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों में, 38 छात्रों ने अपने संबंधित पाठ्यक्रमों में शीर्ष तीन स्थान धारक होने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त किया व अपनी-अपनी कक्षाओं में विभिन्न विषयों के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक गतिविधियों में एमए-द्वितीय से सुखविंदर कौर ने इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में वाद-विवाद में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त किया, इसी के साथ बीए तृतीय वर्ष की मुस्कान को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने और वन एक्ट प्ले में दूसरा स्थान पाने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त हुआ। एमकॉम प्रथम की रीतिका को इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में हरियाणवी सोलो एवं ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
बीएससी नॉन-मेडिकल-द्वितीय से प्रतिभा को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में वन एक्ट प्ले में दूसरा स्थान हासिल करने पर कॉलेज कलर मिला। बीए-तृतीय की प्रिया यादव को सर्वश्रेष्ठ ‘पुस्तकालय उपयोगकर्ता’ का पुरस्कार मिला। बीकॉम तृतीय की भावना को ‘सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक’ का पुरस्कार मिला और बीएससी तृतीय की रमन को ‘सर्वश्रेष्ठ कैंपर’ का पुरस्कार मिला।
खेल के क्षेत्र में बीए-तृतीय की किरण को सर्कल कबड्डी टीम में रजत पदक, जीजेयू द्वारा आयोजित 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक और 4&100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। बीएससी प्रथम की कोमल को हेप्टाथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता होने के लिए पुरस्कृत किया, बीएससी तृतीय नॉन मेडिकल की भावना को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व के लिए कॉलेज कलर मिला। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष सतीश सिंगला ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।