हिसार : आर्य समाज की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन

हिसार : आर्य समाज की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आर्य समाज की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन


हिसार : आर्य समाज की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन


हिसार : आर्य समाज की संस्थाओं के विद्यार्थियों ने किया रोमांचक प्रदर्शन


आर्य समाज लाला लाजपत राय चौक का 137वां वार्षिक उत्सव हवन-यज्ञ के साथ शुरू

हिसार, 24 नवंबर (हि.स.)। पंजाब केसरी शेरे पंजाब लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित नगर की ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित आर्य समाज का 137वां वार्षिक उत्सव का शुक्रवार को यज्ञ हवन से शुभारंभ हुआ। इसके मुख्य यज्ञमान समाज के प्रधान हरिसिंह सैनी रहे। कार्यक्रम में डॉ. बलवीर आर्य प्रोफेसर दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक और कैलाश कर्मठ भजनोपदेशक विशेष रूप से उपस्थित हुए हैं।

वेद प्रचार अधिष्ठाता स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने बताया कि हवन यज्ञ के पश्चात उत्सव का विधिवत उद्घाटन आर्य समाज के प्रधान हरिसिंह सैनी द्वारा ओ३म् ध्वज का ध्वजारोहण करके किया गया। इसके उपरांत शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आर्य समाज नगर की संस्थाएं आर्य नगर गुरुकुल, कन्या गुरुकुल डोभी, गुरुकुल धीरणवास, कन्या गुरुकुल घिराय, स्त्री आर्य समाज, डीएवी के स्थानीय विद्यालय, गुरुकुल पंचगामा, भिवानी की कन्याएं व गुरुकुल विद्यापीठ कुंभा खेड़ा के ब्रह्मचारी लाठी, तलवार और व्यायाम, आसन आदि का रोमांचक प्रदर्शन किया।

ब्रह्मानंद सरस्वती ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में रात्रि कालीन बैठक व प्रात: कालीन सत्रों का आयोजन किया जागा। इस उत्सव में सामाजिक, धार्मिक और देशभक्ति से संबंधित विषयों पर विद्वान और उपदेश अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। स्वामी जी ने बताया कि उत्सव का समापन दिनांक 26 नवंबर को दोपहर एक बजे होगा। समापन के पश्चात ऋषि लंगर की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर संरक्षक बदलूराम आर्य, प्रधान हरिसिंह सैनी, नरेंद्र पाल मिगलानी, देवेंद्र सैनी, सत्यप्रकाश गोयल, ओमप्रकाश सैनी, ब्रह्मानंद सरस्वती, महाबीर खेड़ा, सतेंद्र रावल, राधेश्याम आर्य, बलराज मलिक, नंदलाल चौपड़ा व कुलदीप ग्रोवर समस्त प्रबंधकर्त सभा एवं सदस्यगण आर्य समाज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story