हिसार : किरतान स्कूल के छात्रों ने गुरु दक्ष आईटीआई का दौरा करके जाने कौशल के गुर
हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, किरतान की माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने नजदीकी गांव आर्यनगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई का दौरा किया। इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों ने औद्योगिक प्रशिक्षण के आधारभूत व नवीनतम कौशल की बारीकियों के बारे में समझा।
आईटीआई के प्राचार्य ओमप्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि छात्रों ने संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायों की कार्यशालाओं में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में समूह अनुदेशक गुलाब सिंह से जानकारी प्राप्त की। प्रारूपकार अनुदेशिक कुमारी सरोज ने आलेख व नक्शों के आधुनिक महत्व के बारे में समझाया। संस्थान के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी सतपाल ने छात्रों को अवगत करवाते हुए बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कुशल कारीगर कैसे विकसित भारत निर्माण में मेक इन इंडिया, कौशल भारत-कुशल भारत परियोजना के तहत अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से आए व्यावसायिक शिक्षक अनिल कुमार व उनके साथ आए कक्षा प्रभारियों ने संस्थान के प्राचार्य औमप्रकाश वर्मा व सभी प्रशिक्षकों का आभार प्रकट किया। संस्थान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा सरकार व प्रशिक्षण महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ड्राफ्ट्समैन सिविल, फिटर, वैल्डर, इलेक्ट्रिशियन व वायरमैन व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।