हिसार : खेलों में गैबीपुर स्कूल के छात्रों ने किया सराहनीय प्रदर्शन
हिसार, 26 अगस्त (हि.स.)। राजली के गैलेक्सी इंटरनेशनल स्कूल में ब्लॉक स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, विभिन्न प्रकार की दौड़, भाला फेंक, गोला फेंक, खो खो, कबड्डी, वालीबाल जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।
गैबीपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने डीपीई राजेश भारती के मार्गदर्शन में सोमवार को इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना स्थान पक्का किया। लड़कियों की प्रतियोगिताओं में 17 वर्ष आयु वर्ग में किरण 3000 मीटर व अमृत ने 1500 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में रमन पुत्र मनोज ने भाला फेंक व रमन पुत्र सुभाष ने 400 मीटर हर्डल रेस में पहला स्थान व जतिन 100 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में कार्तिक 3000 मीटर दौड़, सुमित चक्का फेंक में प्रथम, अंकुश 800 मीटर रेस में और मोहित ने 3000 मी रेस में दूसरा स्थान हासिल कर बाजी मारी और जिला स्तर खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए। स्कूल पहुंचने पर डीडीओ दीपेश भारद्वाज व पूरे स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।