फतेहाबाद: अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर विद्यार्थियों ने मचाई धूम
फतेहाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। क्रेसण्ट पब्लिक स्कूल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने सुविचार, व्याख्यान, कविता एवं नृत्य प्रदर्शन से कार्यक्रम को जीवांत बना दिया। छात्र विक्रांत ने अपने विचार के माध्यम से बताया कि नृत्य से उत्साह एवं अच्छा स्वास्थ्य भी बना सकते हैं। ईशान ने अपने व्याख्यान के माध्यम से नृत्य दिवस के बारे में अलग-अलग प्रांतों के नृत्यों से अवगत कराया।
सक्षम ने अपनी कविता ‘जीवन के हर कण में है नृत्य, खुशियों का स्त्रोत है नृत्य’ के माध्यम से जीवन में नृत्य का आनंद लेने का एक सुंदर तरीका बताया। कक्षा सातवीं की छात्राओं ने साउथ इंडियन नृत्य की पेशकश द्वारा सभी को रोमांचित कर दिया। कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए इंटर क्लास नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पंजाबी एवं राजस्थानी लोक नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस प्रतियोगिता में पिहु को प्रथम, मिष्टी व रमनीत को द्वितीय एवं दिशा व अनंतवीर को तृतीय तथा यशवी व पलक को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्राइमरी विंग के जयवर्धन, मयंक एवं मन्नत ने अपने-अपने सुविचारों के माध्यम से नृत्य की सृजनात्मक अभिव्यक्ति को प्रकट किया। आरव ने नृत्य से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखा। भाविका ने विद्यार्थियों से नृत्य से संबंधित विभिन्न नामों की स्पेलिंग पूछ कर नृत्य की महता के अलख को जगाया। प्रधानाचार्या पूनम ने सभी को अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नृत्य एक ऐसी विधा है जो हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।