जींद : एबीवीपी ने सीआरएसयू में स्थापित की नेकी की दीवार

WhatsApp Channel Join Now
जींद : एबीवीपी ने सीआरएसयू में स्थापित की नेकी की दीवार


जींद, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई द्वारा सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) परिसर में श्नेकी की दीवार की स्थापना की गई। इस पहल का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना है। जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों एवं लोगों को सहायता मिल सके।

एबीवीपी जींद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने कहा कि नेकी की दीवार की अवधारणा स्वामी विवेकानंद के विचारों नर सेवा ही नारायण सेवा से प्रेरित है। इस दीवार पर विद्यार्थी एवं आमजन अपनी उपयोग की अतिरिक्त वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते आदि रख सकते हैं। जिन्हें जरूरतमंद लोग निसंकोच लेकर उपयोग कर सकें। इस अवसर पर एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने की सीख देता है।

नेकी की दीवार उसी विचार को व्यवहार में उतारने का एक छोटा सा प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की और इस पहल की सराहना की। एबीवीपी जींद ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस नेकी की दीवार में अपना योगदान दें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बनें। अंत में एबीवीपी जींद ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य लगातार किए जाते रहेंगे ताकि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जन.जन तक पहुंचाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story