सोनीपत में दसवीं के छात्र पर तेजधार हथियार व डंडों से हमला
सोनीपत, 17 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत के गांव जुंआ के सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र की तेजधार हथियार व डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शनिवार को चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया है। रविवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गांव जुआं स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास पांच-छह हमलावरों ने दसवीं के छात्र पर धारदार हथियार व डंडों से हमला किया गया है। सहपाठियों व अन्य पर स्कूल के बाहर हमला करने का आरोप लगा है। छात्र 16 वर्षीय अक्षित गांव जुआं का रहने वाला था। घायल छात्र को गंभीर हालत में गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां छात्र ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पहुंची मोहाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।