रोहतक: सरकारी स्कूल में बार बार चोरी होने केे विरोध में सडक़ पर उतरे विद्यार्थी व ग्रामीण

रोहतक: सरकारी स्कूल में बार बार चोरी होने केे विरोध में सडक़ पर उतरे विद्यार्थी व ग्रामीण
WhatsApp Channel Join Now
रोहतक: सरकारी स्कूल में बार बार चोरी होने केे विरोध में सडक़ पर उतरे विद्यार्थी व ग्रामीण


सूचना मिलने पर पुलिस व शिक्षा विभाग केे अधिकारी पहुंचे मौके पर, उचित जांच का दिया आश्वासन

रोहतक, 8 अप्रैल (हि.स.)। नया बांस गांव स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में बार बार चोरी होने के विरोध में स्कूल के विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए सोमवार को सांपला-सोनीपत रोड पर जाम लगा दिया। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि स्कूल में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सडक़ जाम की सूचना मिलने पर पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थी व ग्रामीणों से इस बारे में बात की। पुलिस ने उचित जांच का आश्वासन दिया।

स्कूल के हेड मास्टर रमेश ने बताया कि शनिवार को छुट्टी के बाद स्कूल स्टॉफ घर चला गया था। आज सुबह जब स्टाफ सदस्य पहुंचे तो देखा कि स्कूल के ताले टूटे हुए है और स्कूल से 19 बैट्ररी चोरी हुई मिली। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्कूल में चोरी हुई थी और आज तक चोरी करने वालो का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। इतना ही नहीं पांच साल से स्कूल में चौकीदार का पद खाली पड़ा है, जिसे आज तक नहीं भरा गया है। स्कूल में चोरी होने की मुख्य वजह यही है कि स्कूल में चौकीदार नहीं है और इस बारे में शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई कारवाई अमल नहीं लाई गई।

छात्रों व ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक विद्यालय के बाहर सडक़ जाम रखी, जिसके चलते वाहनों की लम्बी लम्बी लाईने लग गई। सांपला थाना प्रभारी सुलेन्द्र सिंह ने मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story