हिसार : दयानंद कॉलेज के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने किया लुवास का शैक्षणिक भ्रमण

हिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों
व शिक्षकों ने लुवास के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण
विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के लिए करवाया। शैक्षणिक भ्रमण पर जाने से पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह
ने मंगलवार को सभी विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विभिन्न
विभागों के विद्यार्थियों को एक्सपीरियंस लर्निंग के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों,
औद्योगिक संस्थानों में फील्ड विजिट के लिए भेजा जाता है। बीएससी बायोटेक्नोलॉजी द्वितीय
व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने डॉ. राजरानी व डॉ. रितु सहारण के नेतृत्व में एनिमल
बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार की तकनीकों व उपकरणों के बारे
में जानकारी प्राप्त की। लाला लाजपतराय विश्वविद्यालय के एनिमल बायोटेक्नोलॉजी विभाग
की विभागाध्यक्षा डॉ. सुशीला मान ने विद्यार्थियों को सीक्वेनसिंग तथा पीसीआर से सम्बन्धित
प्रयोगों के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों
को बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित विषय पर व्याख्यान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर