हिसार : गुरुकुल आर्यनगर में मल्लखंभ का प्रदर्शन करके छात्रों ने लूटी वाहवाही

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गुरुकुल आर्यनगर में मल्लखंभ का प्रदर्शन करके छात्रों ने लूटी वाहवाही


संस्कृत विद्यापीठ में कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों ने किया मल्लखंभ का प्रदर्शन

हिसार, 17 अगस्त (हि.स.)। गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने मल्लखंभ का प्रदर्शन करके शारीरिक सौष्ठव व अदुभत शारीरिक क्षमता का परिचय दिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्होंने खूब वाहवाही भी लूटी।

गुरुकुल में आयोजित इस कार्यक्रम में जीत सिंह डांगी आर्यनगर व अलंकार ज्वैलर से चंद्राराम गुरी मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर गुरुकुल गुरुकुल के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार आर्य, गुरुकुल के महामंत्री लाल बहादुर खोवाल, कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, सुभाष जांगड़ा उपप्रधान, मान सिंह पाठक, शैलेश वर्मा पूर्व जेडएमईओ, निहाल सिंह डांगी, ब्रह्मचारी दीप कुमार, विजेंद्र मलिक, पूर्व प्राचार्य देवदत्त शास्त्री, सत्यवर्त आर्य, सुरेश कुमार, आचार्य सत्यवान, जितेंद्र मलिक, डॉ. लखीराम, डॉ. तरुण कालड़ा, हिमांशु गोयल, रामफल वर्मा, रामनिवास सिकारपुर, आशा बहलान एडवोकेट, श्वेता शर्मा एडवोकेट, सीताराम आर्य, सत्यवीर, सतबीर, सुनील, राकेश व कर्ण शर्मा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महामंत्री लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि हमारा देश सर्वाधिक युवाओं का देश है। इसलिए देश को आगे बढ़ाने व सुदृढ़ करने के लिए युवा शक्ति को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को आलस्य त्यागकर और नशे जैसे व्यसन छोडक़र समाज हित के कार्यों में जुटना होगा। खोवाल ने कहा कि गुरुकुल आर्यनगर के छात्रों ने मल्लखंभ का प्रदर्शन करके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है। स्वस्थ इंसान ही हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकता है। इसलिए युवाओं को अन्य कार्यों के साथ-साथ खेलों व सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय होना चाहिए।

इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके देशभक्ति की अलख भी जगाई। सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों ने गुरुकुल का अवलोकन किया और वहां चल रहे प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी ली। सभी अतिथियों ने गुरुकुल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए इन्हें गतिशील बनाए रखने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story