हिसार:बस में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसलकर गिरी छात्रा, घायल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार:बस में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसलकर गिरी छात्रा, घायल


बस के टायर पैरों के ऊपर से गुजरे, बस भगा ले गया चालक

हिसार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी में रोडवेज बस में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से कॉलेज की छात्रा नीचे गिर गई और बस के पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गए। आरोप है कि इसके बाद भी रोडवेज चालक ने बस नहीं रोकी।

घायल छात्रा को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन घायल नंदिनी की सहेली मुस्कान ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने घर पुरानी काठ मंडी दिल्ली गेट से हिसार कॉलेज में जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह बस अड्डे पर पहुंचे तो भिवानी की तरफ से रोडवेज बस आई। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से वह चलती बस में चढ़ गए।

इसी दौरान नंदिनी का पैर फिसल गया और वह बस से नीचे गिर गई। मुस्कान के अनुसार बस का पिछला टायर उसकी टांगों के ऊपर से गुजर गया। इसके बाद नंदिनी घायल हो गई। बस अड्डा चौकी के पास खड़े पुलिस व मुस्कान ने नंदनी को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। नंदिनी अभी बेहोशी की हालत में है। चिकित्सक उसके उपचार में लगे हैं।

मुस्कान ने बताया कि जिस समय नंदिनी बस से गिरी, उसके गिरने के बाद भी बस चालक ने बस को नहीं रोका। अंदर बैठी सवारियों ने भी बस चालक को बस रोकने के लिए कहा लेकिन फिर भी चालक बस को लेकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद मुस्कान ने नंदिनी के परिजनों को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचे और नंदिनी को संभाला। पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story