हिसार: सृजनात्मक गतिविधियों से बढ़ता विद्यार्थी का आत्मविश्वास: डॉ. रमेश आर्य

हिसार: सृजनात्मक गतिविधियों से बढ़ता विद्यार्थी का आत्मविश्वास: डॉ. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सृजनात्मक गतिविधियों से बढ़ता विद्यार्थी का आत्मविश्वास: डॉ. रमेश आर्य


हिसार: सृजनात्मक गतिविधियों से बढ़ता विद्यार्थी का आत्मविश्वास: डॉ. रमेश आर्य


हिसार, 13 मई (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में सर जे डूनोट की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गईं। स्पीच ऑन हिस्ट्री ऑफ़ रेड क्रॉस और 'ह्यूमैनिटी अलाइव' विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाने के साथ-साथ छात्राओं ने जागरूकता रैली भी निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने छात्राओं का हौसला बढ़ाया और रेडक्रॉस के बारे में अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि सृजनात्मक गतिविधियों से विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह बुराइयों से दूर होकर अपने अंदर अच्छाइयों को उभारता है। इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थी का समाजीकरण होता है और वह नशे की बुराई से दूर रहता है। उन्होंने बताया कि मानवता के बिना समाज संवेदनहीन हो जाता है।

मानवता का अर्थ है हमारे स्वभाव में उत्कृष्टता, दया, उदारता, सहयोग, सहानुभूति, सामाजिक समरसता, समानता, भाइचारे और समर्पण की भावना का होना है। उन्होंने कहा कि मानवता हमारे मन में संवेदनशीलता और समर्पण की भावना पैदा करती है। महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ. वसुंधरा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित जागरूकता रैली में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। डॉ. अनिता तनेजा ने प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सतीश सिंगला, अमित बंसल, डॉ. अनीता तनेजा, शाएना तहरिया, मोनिका धारीवाल, अनिल बुडानिया, डॉ. रमेश कुमार और सुशील कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story