सिरसा की छात्रा ज्योति काे वीर बाल दिवस पर राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा की छात्रा ज्योति काे वीर बाल दिवस पर राष्ट्रपति ने किया सम्मानित


पिता हैं जेसीबी मशीन ऑपरेटर

सिरसा, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा की 11वीं कक्षा की दिव्यांग छात्रा ज्योति को पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वीर बाल दिवस पर शुक्रवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ज्योति अब तक कई स्वर्ण व रजत पदक जीत चुकी है। ज्योति सिरसा जिले के ऐलनाबाद खंड की रहने वाली है तथा बचपन से ही अपने लोकोमोटिक विकलांगता से ग्रसित है, इसके बावजूद उसकी मेहनत व लग्न ने उसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।

ज्योति के पिता विजयपाल ऐलनाबाद में जेसीबी मशीन चलाते हैं। वर्ष 2020 में कोरोना काल में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से ज्योति का नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा छठी में प्रवेश हुआ। 2022 में आठवीं पास करने के पश्चात ज्योति को आदित्य मेहता फाउंडेशन द्वारा आयोजित कैंप में जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार भेजा गया। फाउंडेशन अधिकारियों द्वारा सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों की खेलने में रुचि देखी गई तो ज्योति का रुझान डिस्कस थ्रो और शॉट पुट था।

नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा ज्योति को आगे की पढ़ाई तथा प्रशिक्षण के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय रंगा रेड्डी हैदराबाद भेजा गया। नौंवी कक्षा ज्योति ने जवाहर नवोदय विद्यालय रंगा रेड्डी हैदराबाद से की और दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने हेतु वापस जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा आई और दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कक्षा 11वीं में वापस जवाहर नवोदय विद्यालय रंगा रेड्डी हैदराबाद चली गई। अपने इस प्रशिक्षण के दौरान उसने एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रो, शॉट पुट तथा भाला फेक के कई टूर्नामेंट में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक प्राप्त किए। प्राचार्य ललित कालड़ा ने ज्योति को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story