विद्यार्थी अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाएगी एनएसयूआई:वरूण चौधरी
- आईएएसओ एवं इनसो के अनेकों पदाधिकारी एनएसयूआई में शामिल
- भाजपा सरकार के दौरान छात्र हितों के साथ हो रहा खिलवाड़ः चौधरी
चंडीगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्र हित की राजनीति करते हुए छात्रों के अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में छात्र हितों से लगातार खिलवाड़ किए जा रहे है। वरुण चौधरी रविवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएएसओ एवं इनसो के पदाधिकारियों को एनएसयूआई में शामिल करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे, बार-बार पेपर लीक की समस्या देशभर में बड़ी संख्या बनी हुई है। इसके अलावा बहुत सी ऐसी समस्याएं है जिसके चलते युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।
इस मौके पर मौजूद एनएसयूआई हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि एनएसयूआई की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अन्य छात्र संगठनों के पदाधिकारी भी एनएसयूआई में आ रहे हैं जिनका वे स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय एवं श्रमिक न्याय के मुद्दों को लेकर चल रही है। बैठक में मुख्य रूप से पंजाब एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष इशरप्रीत सिंह, भिवानी जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान, पानीपत जिला अध्यक्ष रूबल सिंह संधु, कैथल जिला अध्यक्ष यशदीप सांघल सहित अनेकों छात्र नेता भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।